NCS Job Portal -नौकरी चाहिए तो सरकार के इस पोर्टल में कराएं रजिस्‍ट्रेशन {www.ncs.gov.in}

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (40K+) Join Now

NCS Job Portal {https://www.ncs.gov.in}- हेलो प्रिय दोस्तों, आज आप सभी के लिए एक अच्छी News आई है । जो दोस्तों बेरोजगार है और लंम्बे समय से घर बैठे है अब वो भी प्राइवेट और सरकारी नौकरी कर सकेंगे | यदि आप Private या Government Jobs पाना चाहते है तो तैयार हो जाये Registration के लिए | आप सभी के लिए प्रधानमंत्री ने एक Job Portal Website लॉन्च की है जिसको नेशनल करियर सर्विस (NSC) Name दिया गया है |

इस Job Portal को आप भिन्न / अलग अलग आपकी योग्यता के अनुसार Job मिलेगी। यदि आप job की तलश में है तो अभी इस NCS Job Portal को Login करके Registration करे | NCS Job Portal में Job के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए, दस्तावेज, Form कौन कौन apply कर ससकते है निचे पढ़े |

NCS Job Portal

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Form Indian Army Recruitment 2023 for 3 Years – जानकारी हिंदी में
Karnataka Driver Yojana Rs 5000  Telangana Migrant Registration Form 2023

www.ncs.gov.in Job Portal

आज इस समय भारत में कोनो महामारी के कारण सभी लोग प्राइवेट सेक्टर और मजदूर घर बैठ गए है । अब उनके पास एक वक्त के खाने के लिए पैसे आने का सोर्स कोई भी नहीं है । इसलिए भारत सरकार ने पढ़े लिखे लोगो को रोजगार देने के लिए एक जॉब पोर्टल जारी किया है । आज बहुत से Students रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे है | जो लोग प्राइवेट जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते है तो उनको बदले में पहले पैसे देने पड़ते है और फिर भी उनको उनकी योग्यता के अनुसार जॉब्स नहीं मिलती है |

मिनिस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट ने छात्रों के भविष्य के लिए National Career Service {NSC} job पोर्टल तैयार किया गया है | इस वेबसाइट पोर्टल पर आपको अलग अलग राज्य में नौकरी के लिए link मिलेंगे | आप जिस राज्य में Jobs चाहते है उस पर क्लिक करे और Form भरे ।

आप इस इस जॉब पोर्टल से आप कैसे जुड़ सकते हैं इसके बारे में वस्त्र से निचे पढ़े। National Career Service {NSC} job पोर्टल में लगभग 7 लाख प्राइवेट और सरकारी नौकरी के लिए लोगो को अवसर दिया जायेगा ।

AP Rythu Bharosa Payment 1st Kist 2023 {New} Pravasi Majdur Sahayata Apply Online
श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिस्ट – Check Here SNEHER Paras App Download (Link) 

NCS Job Portal Kya Hai ?

यह बोजगार उमीदवारो को रोजगार देने के लिए एक पोर्टल मिनिस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड इम्‍प्‍लॉयमेंट ने तैयार किया है। यह पर आपको State wise प्राइवेट और सरकारी नौकरी आपकी योग्यता के अनुसार दी जाएगी । यदि आप नौकरी की तलाश में है और इच्छुक है तो निचे रजिस्ट्रेशन करवाए। कुछ समय बाद आपको आपके ईमेल पर / SMS के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा ।

आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए

जो लोग नौकरी करने के इच्छुक है उनकी उम्र 14 साल से अधिक होनी चाहिए। उमीदवार जो registration कर रहा है वो पढ़ा लिखा होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास एक आईडी प्रूफ हों चाहिए। जैसे की आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, लाइसेंस, पहचान पत्र आदि

EPDS Bihar Ration Card 2023 New List एक देश एक राशन कार्ड योजना: क्या है 

How to Registration on NCS Job Portal – {रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं}

  • सबसे पहले आपको National Career Service -NCS की आधिकारिक वेबसाइट www.nsc.gov.in पर जाना है।
  • अब आपको Registration link पर Click करना है ।
  • उसके बाद आप Sign up पर क्लिक करे।
  • फिर Detail भरे जैसे की आपका नाम / मोबाइल नंबर / जन्म तारीख / योग्यता आदि
  • अंत में Submit करे। जैसे की आप Submit करते है तो आपके पास ओटीपी आएगा जैसे आप Enter करते ही Registration सफल हो जायेगा
  • Registration होने के बाद आपके job portal पर Search box में अपनी योग्यता के अनुसार Job ढूंढ सकते है और Apply कर सकते है । apply के बाद आपके पास अपनी योग्य के अनुसार Job मिल जाएगी ।

NCS Job Portal Login: Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (40K+) Join Now

4 thoughts on “NCS Job Portal -नौकरी चाहिए तो सरकार के इस पोर्टल में कराएं रजिस्‍ट्रेशन {www.ncs.gov.in}”

Comments are closed.