राजस्थान खेत की फ्री तारबंदी योजना 2022-2023 Online Form Pdf कैसे भरे , पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (40K+) Join Now

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 – सभी किसानो के लिए अच्छी खबर है की राजस्थान सरकार के द्वारा जो कमजोर यानि की लघु-सीमांत के किसान है वो तारबंदी का फायदा ले सकते है । अपने खेत में तारबंदी करवाने के लिए आपको क्या करना होगा ? तारबंदी योजना में कितनी हेक्टेयर खेती होनी चाहिए ? तारबंदी योजना का लाभ किन किन राज्यों के किसानो को मिलेगा ? Tarnabdi करवाने के लिए form कहासे डाउनलोड करना है आदि के बारे में निचे पढ़े।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2022-2023

प्रिय किसानो, आज हमारी टीम आपको इस लेख में Rajasthan Tarbandi Yojana 2022-2023 के बारे जानकारी देने जा रही है । इस समय राजस्थान सरकार किसानो को 400 मीटर तक कांटेदार तारबंदी फ्री में करेगी। इस योजना में आप अपने खेत में फसल को आवारा जानवरो से बचाने के लिए Tarbandi Yojana का लाभ ले सकते है । इस योजना में सरकार कुल खर्चे से 50% राजस्थान सरकार देगी । राजस्थान सरकार तारबंदी Yojana 2021 में कुल 8 करोड़ 49 लाख रूपये की सहयता करेगी । योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

पीएम किसान 2000 रूपये की छठी किश्त 01 अगस्त से आएगी

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022-2023

Tarbandi Subsidy Yojana 2022-2023 {राजस्थान तारबंदी योजना , ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म }

राजस्थान के सभी छोटे किसानो के लिए अच्छी खबर है की राजस्थान सरकार उनकी मदद के लिए फ्री में तारबंदी योजना की पहल की है। आप सभी जानते है की राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहा lagbhag सभी लोग कृषि पर निर्भर रहते है । और वो आवारा जानवरो के कारण नष्ट हो जाती है। और इस कारण दुखी किसानो को ख़ुशी देने के लिए सरकार ने Tarbandi योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। तारबंदी योजना का लाभ किसको मिलेगा? कितनी मीटर तक तबंधी की जाएगी इसके बारे में ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे।

Pardhanmantri Kisan Payment Status

एक देश एक राशन कार्ड योजना:

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज-

जो किसान तारबंदी योजना का लाभ लेने के इच्छुक है उनके पास निचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए। क्योकि फॉर्म भरते समय ये डॉक्यूमेंट साथ सबमिट करने होंगे।

  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • जमीन की जमाबंदी |
  • आधार कार्ड और उसकी सांख्य
  • उमीदवार की फोटो
  • आवेदनकर्ता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र-मूल निवास प्रमाण-पत्र |
  • मोबाइल नंबर |
  • राशन कार्ड |

तारबंदी योजना अनुदान प्रतिशत निम्न प्रकार से है:

अनुसूचित जाति हेतु अनुदान17.83 प्रतिशत
अनुसूचित जनजाति हेतु अनुदान13.48 प्रतिशत
किसान महिलाओं हेतु अनुदान30 प्रतिशत

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवेदन कैसे करे-

1. उमीदवार को तारबंदी आवेदन करने के लिए कृषि विभाग राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-

  • http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html#

2. फिर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |

3. होम पेज पर आप Tarbandi Yojana Application Form PDF डाउनलोड करना है|

4. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, उसको अच्छी तरह से पढ़े |

फिर उसमे पूछी गई जानकारी

  • जैसे-कृषक नाम,
  • पिता का नाम,
  • गांव, पंचायत समिति,
  • तहसील, जिला,
  • मोबाइल नंबर, जाति,
  • आधार कार्ड नंबर, जमीन का विवरण, बैंक का नाम आदि भरे |

5. बाद में कृषि विभाग में जाकर जमा करवा दे

राजस्थान तारबंदी योजना 2022-2023 Official link – Click Here

Online Form Pdf – Download Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (40K+) Join Now