बिना परीक्षा पास-स्नातक और स्नातकोत्तर के विधार्थी बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किये जायेंगे |
स्नातक और स्नातकोत्तर के विधार्थी बिना परीक्षा के होंगे अगली कक्षा में प्रमोट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएँगी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की और से आगामी आदेश के बाद निर्णय लिया जायेगा
सभी छात्रों के लिए अच्छी खबर है की हमारे माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश / निर्देश दिए है की इस साल के स्नातक और स्नातकोत्तर के [यूजी / पीजी] के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम दिए अगली क्लास में किये जाये । कुछ ही दिनों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा आदेश दिए जाने के बाद पूर्ण तरिके से निर्णय लिया जायेगा ।
किसी भी छात्र को किसी प्रकार का प्रश्न एग्जाम से संबंधित पूछना है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछे। आपकी सहयता के लिए हमारी टीम तैयार रहेगी ।
टिक-टोक क्यों बंद हो गया ? इंडिया में Tik Tok जैसे App का नाम
Bihar Corona Sahayata App Download
यूजी और पीजी की परीक्षाएं इस साल नहीं होगी – परीक्षा के बिना सभी छात्रों को प्रमोट किये जायेंगे
Table of Contents
दोस्तों आप सभी को हमारी टीम Uptetinfo के द्वारा सूचित किया जा रहा है की इस वर्ष कोरोना महमारी के स्नातक [अंडरग्रेजुएट] बीए/ बीएससी/ बीकॉम] और पोस्टग्रेजुएट एमए, एमएससी, एमकॉम की परीक्षाएं आयोजित नहीं करवाई जाएगी । राजस्थान सरकार ने आदेश दिए है की इस साल बिना परीक्षा लिए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को अगली क्लास में सीधा प्रमोट किये जाये। अशोक गहलोत ने बताया है की कोरोना सक्रमण अभी कम नहीं हो रहा है इसलिए हम छात्रों को परीक्षा के लिए नहीं बुला सकते है । अधिक जानकारी आप इस पेज को पढ़कर ले सकते है।
झारखण्ड कोरोना सहायता मोबाइल ऐप
इंडियन आर्मी में 3 साल के लिए आम लोगों की भर्ती-
किस आधार पर प्रमोट होंगे Students-
राजस्थान सरकार ने पहले केवल 3rd ईयर की एग्जाम आयोजित करवाने के निर्देश दिए थे। इसलिए सभी यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर के टाइम टेबल भी जारी कर दिए थे और 15 जुलाई से एग्जाम आयोजित होने थे लेकिन फिर कोरोना संक्रमण कम नहीं होने के कारण सभी एग्जाम को रद्द करके छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिए जाये ऐसा आदेश दिए है। अभी तक एग्जाम के रद्द करने का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थति को मद्देनज़र रखते हुए इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविधालयों, महाविधालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया गया है |
प्रमोट से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?
Que – 1 विधार्थियों को बिना परीक्षा के किस आधार पर पास किया जायेगा?
- सरकार के निर्देशानुसार अंको के निर्धारण से संबंधित दिशा-निर्देश जल्द ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये जायेंगे |
Que – 2 क्या आईटीआई और पॉलिटेक्निक के विधार्थियों को भी प्रमोट किया जायेगा?
- हाँ जी, सभी तकनीकी पाठ्यक्रमों के विधार्थियों को प्रमोट किया जायेगा |
Que – 3 क्या सरकार द्वारा कोरोना की स्थति सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती है?
- नहीं, प्रमोट का मतलब है, कि बिना परीक्षा के सभी विधार्थी अगली कक्षा में बैठेंगे |
बिना परीक्षा पास-स्नातक और स्नातकोत्तर के विधार्थी बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किये जायेंगे – Click Here
Bsc B. Ed 1st year exam honga kiya
Bsc B. Ed 1st year exam honga