PM Swamitva Yojana 2023: स्वामित्व योजना क्या है? प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्रामीण क्षेत्र में जमीन को लेकर हो रहे विवदा को सुलझाने के लिए स्वामीत्व योजना ’लॉन्च की है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के एक अच्छे अवसर पर आज 24 अप्रैल को मोदी जी ने स्वामीत्व योजना की जानकारी दी है । यह योजना जमीनी विवादों को ख़त्म करने के लिए चली जा रही है । अभी यह योजना केवल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा राज्यों में ही चलाई जा रही है । आप PM Swamitva Yojana 2023: स्वामित्व योजना क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख को पढ़कर के जान सकते है |
SNEHER Paras App – Get 1000 R.S Click Here
Pradhan Mantri Swamitva Scheme 2023 Details
Table of Contents
Department | Central Government |
Name of Scheme | Swamitva Scheme |
Launched by | PM Narendra Modi |
Launching Date | 24th April 2023 |
Benefits | Integrated Property Validation Solution(एकीकृत संपत्ति सत्यापन )
ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी भूमि का सीमांकन |
Article category | Yojana |
हेलो दोस्तों, आप सभी को बता दू की यह आमतौर पर हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर अन्य दिल्ली के बहार कार्यक्रम में रहना होता है लेकिन इस बार मोदी ने सभी पंचायत के सरपंचो के साथ Video Call करते हुए बातचीत की तथा अलग अलग आम लोगो की सुविधा के लिए पोर्टल, मोबाइल अप्प जैसे योजना लॉन्च की है । हम बात कर रहे है स्वामित्व योजना क्या है ?
इस योजना से मिलेंगे Rs. 2000 – Jharkhand Corono Sahayata Mobile AAP – Click Here
यह योजना का मतलब है की जो सम्पति जिसकी है और उसकी किसी ने हड़फ ली है उसको हल करने के लिए चलाई गयी है । इसमें सभी गावो में ड्रोन के द्वारा जमीन की मेपिंग की जाएगी । और उसके बाद जिस मालिक की जमीन है उसको मालिकाना प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस योजना में राज्यों के पंचायती राज्य, राजस्व विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग को शमिल किया जायेगा । यदि आपको संपत्ति का मालिकाना प्रमाण मिल जाता है तो आपको अपनी जमीन पर बैंक से लोन लेने में दिक्क्त नहीं होगी ।
पीएम Swamitva योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
- आप पहले पीएम स्वामी / स्वामित्व योजना की Web Portal पर जाये
- उसके बाद में आप Registration Link पर Click करे
- फिर Apply Online Link पर क्लिक करना है
- अब आपसे कुछ Detail मांगी जाएगी और भरे जैसे की नाम / जिले का नाम / Block आदि
- अंत में आप जैसे ही Submit करते है आपका आवेदन सफलतापूर्वक submit हो जायेगा
Bihar Ration Card New List 2023 घोषित