OSSSC Nursing Officer Admit Card 2023 : यदि आप ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग में नर्सिंग अफसर जॉब की इच्छा रखते है तो इस बार ओडिशा राज्य के बेरोजगार लड़के और लड़किया को रोजगार पाने का एक अच्छा मौका है। क्या है की इस बार ओडिशा की सरकार ने नर्सिंग अफसर के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए बहुत से पदों पर भर्ती हेतु OSSSC Nursing Officer Recruitment का ऑफिसियल विज्ञापन जारी किया |
यदि आपने www.osssc.gov.in 2023 Nursing Officer के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन कर चुके है और लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से ओएसएसएससी नर्सिंग अफसर admit card 2023 जो की आज जारी किया गया है उसे डाउनलोड कर सकते है। Odisha Nursing अफसर Admit Card Download करने का Direct लिंक निचे सक्रिय कर दिया है |
![Odisha SSC Nursing Officer Admit card 2021 Odisha SSC Nursing Officer Admit card 2021](https://uptetinfo.in/wp-content/uploads/2021/01/Odisha-SSC-Nursing-Officer-Admit-card-2021-300x132.png)
OSSSC Nursing Officer Admit Card 2023 Summary
Table of Contents
Origination Name | Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission (OSSSC)
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग |
Name of Post | Nursing Officer [नर्सिंग अफसर] |
No. of Vacancy | 6432 Posts |
Selection Process | Announce Later |
Exam Date | 07 February 2023 |
Online Registration Date | 2023 |
Last Date to Application Submission | 2023 |
हमारी UPTETINFO.IN टीम ने ऊपर टेबल में OSSSC नर्सिंग अफसर प्रवेश पत्र के बारे में पूरी डिटेल विस्तार से बता दी है । आप ऊपर उपलोड की गयी टेबल में जान सकते है की ओडिशा सब-ऑर्डिनेट नर्सिंग अफसर की एग्जाम डेट क्या तय की है , एडमिट कार्ड कब जारी होगा / कब आएगा ? एडमिट कार्ड का ऑफिसियल लिंक और वेबसाइट कोनसी है आदि की जानकारी ले सकते है ।
How To Download OSSSC Nursing Officer Admit Card 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे पढ़े :- ओडिशा नर्सिंग अफसर की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड आप ऑफिसियल वेबसाइट माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। ओस्सस्क नर्सिंग अफसर कॉल लेटर 2021 डाउनलोड करने की तरीका नीचे दिया गया है जिसे फॉलो करके आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज :- जो स्टूडेंट्स Odisha सरकार के अंतर्गत NO विभाग में जॉब पाने की सपना देख रहे हैं तो आपको नीचे तालिका पर दिए गए बेसिक शासकीय दस्तावेज रखना अनिवार्य है।
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
ओएसएसएससी नर्सिंग अफसर प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें? |
1. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिशल वेबसाइट Link विजिट करें। |
2. उसके बाद Admit Card लिंक को क्लिक करें। |
3. अब अपनी संपूर्ण जानकारी फिल अप करें, As Name, DOB, Registration Form Number |
4. Detail Enter करने के बाद Submit Button Pr Click कर दें। |
5. अब आपके सामने प्रवेश पत्र पीडीएफ फाइल ओपन हो गया होगा। |
6. आप चाहे तो Print / Save Pdf कर सकते हैं। |
महत्वपूर्ण निर्देश : -ओएसएसएससी नर्सिंग अफसर परीक्षा के आवेदन करने से पहले सभी छात्र को एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से भली भांति पढ़ना है। उसके बाद उमीदवार आवेदन भर सकते है । अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।
Admit Card | Available NOW |